Army Ordnance Corps Recruitment 2024: भारतीय सेना में जाने का मौका, सैकड़ों पदों के लिए आई वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 Notification: आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 चल रही है, इसके तहत 723 जूनियर ऑफिसर, असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन और मल्टी-टास्क स्टाफ जैसे कई पदों पर अप्लाई का मौका है। जानें किस पद पर क्या मांगी गई है योग्यता

आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024

Junior Office Assistant (JOA) 27Tradesman Mate 389Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification Pdf: आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 चल रही है, इसके तहत जूनियर ऑफिसर, असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन और मल्टी-टास्क स्टाफ जैसे कई पदों को भरा जाएगा। Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification के तहत 723 रिक्तियां हैं। यह भर्ती अभियान भारतीय सेना की सहायता सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर है।

आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 के लिए आवेदन के लिए आपको aocrecruitment.gov.in पर जाने की जरूरत है।

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Date

  • आधिकारिक अधिसूचना 14 नवंबर, 2024 को जारी की गई थी।
  • आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है।
  • आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन
End Of Feed