BEL Recruitment 2025: बीईएल में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पद खाली, जानें पात्रता, अंतिम तिथि व सब कुछ

BEL Recruitment 2025 Notification: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 2025 में प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों के लिए 350 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार bel-india.in से आवेदन कर सकेंगे। जानें क्या मांगी गई है पात्रता, कौन व कब तक कर सकता है आवेदन

बीईएल में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पद खाली

BEL Recruitment 2025 Notification: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने का मौका आया है। BEL Recruitment 2025 Notification pdf के अनुसार, प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर 350 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार (BEL Recruitment 2025 Official Website) bel-india.in से आवेदन कर सकेंगे। जानें क्या मांगी गई है पात्रता, कौन व कब तक कर सकता है आवेदन

BEL Recruitment 2025 Notification Date

आधिकारिक अधिसूचना आज 10 जनवरी 2025 को जारी की गई है। पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, इच्छुक उम्मीदवारों को 31 जनवरी 2025 की समय सीमा से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

BEL Recruitment 2025 Post Detail

  • प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) ई-II ग्रेड में: 200 पद
  • प्रोबेशनरी इंजीनियर (मैकेनिकल) ई-II ग्रेड में: 150 पद
End Of Feed