BEML Recruitment 2024: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड में 100 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू के मिलेगी नौकरी

BEML Recruitment 2024 Apply Online: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने विभिन्न विषयों जैसे ITI ट्रेनी - फिटर, ITI ट्रेनी - टर्नर, ITI ट्रेनी - मशीनिस्ट, ITI ट्रेनी - इलेक्ट्रीशियन, ITI ट्रेनी - वेल्डर में ट्रेनी रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

बीईएमएल भर्ती 2024, आईटीआई ट्रेनी के भरे जाएंगे 100 पद

BEML Recruitment 2024 Apply Online: आईटीआई किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप आईटीआई किए हैं और सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं, तो भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने विभिन्न विषयों जैसे ITI ट्रेनी - फिटर, ITI ट्रेनी - टर्नर, ITI ट्रेनी - मशीनिस्ट, ITI ट्रेनी - इलेक्ट्रीशियन, ITI ट्रेनी - वेल्डर में ट्रेनी लोगों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार BEML Vacancy 2024 के लिए यहां देख सकते हैं, जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन का तरीका आदि

आवेदन आज से शुरू हुए हैं, जबकि 04/09/2024 तक आवेदन किया जा सकेगा।

BEML Recruitment 2024 Apply Online

इच्छुक उम्मीदवार bemlindia.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या 100 रखी गई है। सही तरीके से आवेदन किए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अपनी व्यवस्था खुद करनी होगी।

End Of Feed