Government Job after 12th: 12वीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहिए? तो SSC की इन नौकरी के लिए करें अप्लाई

Government Job after 12th: मैं 12वीं पास हूं और सरकारी नौकरी चाहता हूं, इसके लिए मैं क्या करूं? सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ साथ कोई छोटा मोटा काम पकड़ना सही रहेगा? अगर हां तो कैसे व कौन सा काम किया जा सकता है?

Government Jobs After 12th with Good Salary

12वीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं

Government Job after 12th in Hindi: भारत में Sarkari Naukri की जबरदस्त डिमांड है, क्योंकि सरकारी नौकरी स्थायी होती है, यहां पर्याप्त सैलरी के साथ दूसरी आकर्षक सेवाएं भी मिल जाती हैं। ऐसे में छात्र स्कूलिंग खत्म करते ही Sarkari Job ढूंढना शुरू कर देते हैं जबकि कई छात्र बड़ी परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई को जारी रखते हैं। (Jobs for 12th pass students) यदि आप भी 12वीं पास हैं और Sarkari Vacancy की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके काम आएगा। जानें 12वीं पास उम्मीदवारों के सामने क्या क्या रास्ता है।

Government Jobs After 12th, 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं

एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग समय समय पर ऐसी विज्ञप्ति जारी करती है, जिसमें 10वीं 12वीं या स्नातक किए हुए छात्र अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से सबसे खास है एसएससी सीएचएसएल SSC CHSL Notification, जिसमें केवल 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकता है।

Read More - 13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC, पढ़ें असाधारण जज्बे से भरी सफलता की कहानी

SSC CHSL Notification PDF के अनुसार, किन पदों को भरा जाता है?

SSC CHSL Notification हर साल जारी किया जाता है, इसमें पूछे जाने वाले सवालों का स्तर 12वीं तक का होता है। ऐसे में आप इस परीक्षा के लिए थोड़ी तैयारी करके अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में ढेरों पदों को भरा जाता है।

Which posts come under SSC CHSL? 12वीं पास के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

इस विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाती है:-

  • Lower Division Clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Data Entry Operator, Grade A

Read More - दोगुनी हो गई SSC GD कांस्टेबल भर्ती पदों की संख्या, छात्रों की हुई बल्ले बल्ले

Government Jobs After 12th with Good Salary

यह सभी ऐसे पद हैं जिन्हें आसानी से कोई भी कर सकता है:-

लोअर डिविजन क्लर्क Pay Level-2 के तहत 19,900-63,200 रुपये प्रति माह
जूनियर सेक्रेटेरिट असिस्टेंट Pay Level-2 के तहत 19,900-63,200 रुपये प्रति माह
डाटा एंट्री आपरेटर Pay Level-4 25,500-81,100 रुपये प्रति माह
डाटा एंट्री आपरेटर Level-5 के तहत सेलेक्ट होने पर 29,200-92,300 रुपये प्रति माह
डाटा एंट्री आपरेटर ग्रेड 'ए' Pay Level-4 के तहत 25,500-81,100 रुपये प्रति माह
Sarkari Naukri After 12th, 12th ke baad govt job ke liye kya kare?एसएससी सीएचएसएल एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, यही वजह है कि इस परीक्षा की अहमियत को लाखों छात्र समझते हैं, और तैयारी करते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों और मंत्रालयों में Sarkari Jobs करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो 12वीं पास करते ही (Sarkari Naukri After 12th) फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं, या फिर कम अवधि वाला काम, जिसे शॉर्ट टाइम वर्क या पार्ट टाइम वर्क कहते हैं, करके भी आप SSC CHSL की तैयारी कर सकते हैं। (Sarkari Jobs After 12th) 12वीं अच्छे से पढ़ने वाले छात्रों के लिए 12वीं पास के बाद फुलटाइम प्राइवेट जॉब करने की जरूरत नहीं है। छोटी मोटी नौकरी करके अपना व्यक्तिगत खर्चा निकाला जा सकता है और दिन का ज्यादा हिस्सा तैयारी करके सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited