Sarkari Naukri: इसी महीने 13500 युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी भजनलाल सरकार, 2025 में 81 हजार सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य
Sarkari Naukri in Rajasthan: राजस्थान में नववर्ष की शुरूआत से पहले ही लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कलेण्डर जारी किया गया। साथ ही, इसी माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
Bhajan Lal Sharma, CM, Rajasthan
Sarkari Naukri in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना एक साल पूरा कर चुकी है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार युवाओं के प्रति संवेदनशील और तत्पर है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाओं के आयोजन से लेकर समय पर नियुक्तियां प्रदान की जा रही है। अब भजनलाल सरकार जनवरी महीने में 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष की शुरूआत से पहले ही लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कलेण्डर जारी किया गया। साथ ही, इसी माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी गई है। इसी तरह लगभग 15 हजार पदों के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के परिणाम भी शीघ्र जारी किए जाएंगे।
2025 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है।साल 2025 में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी से दिसंबर माह तक 162 परीक्षाओं के 214 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 82 दिनों में करवाया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रमानुसार हर 5 वें दिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ ही नियमित रूप से साक्षात्कार आयोजन एवं विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी करने का कार्य भी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Agniveer Recruitment 2025: बिग अपडेट! अगले महीने इस दिन से यहां अग्निवीर भर्ती
SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई के ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
नये साल पर सरकारी नौकरी का धमाका! जनवरी माह में इन विभागों में भर सकते हैं फॉर्म, देखें टॉप 5 गवर्मेंट जॉब की लिस्ट
Telangana High Court Recruitment 2025: तेलंगाना हाईकोर्ट ने जूनियर असिस्टेंट समेत 1300 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
SCR RRC Recruitment 2025: साउथ सेंट्रल रेलवे में 4232 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited