Bihar Sarkari Naukri 2023: यूपी बिहार सहित कई राज्यों में निकली सरकारी नौकरी, जानिए लेटेस्ट सरकारी जॉब्स अपडेट
UP and Bihar Sarkari Naukri 2023 Jobs Vacancy: बिहार में 21 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले कई उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका सामने आया है। यहां पर इन वैकेंसी से जुड़ी जानकारी को उम्मीदवार विस्तार के साथ जान सकते हैं और साथ ही आवेदन का मौका आने पर अप्लाई भी कर सकते हैं।

बिहार सरकारी नौकरी 2023
UP and Bihar Sarkari Naukri 2023 Government Jobs: बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हाल ही में सरकारी नौकरी से जुड़े अपडेट्स देखने को मिले हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्तर पर भी कई सारी सरकारी नौकरियां उम्मीदवारों के लिए सामने आई हैं जिसके लिए उम्मीदवार बिना देर किए तुरंत अप्लाई करें। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी इसरो और भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर में भी योग्य उम्मीदवारों के लिए जॉब का अपडेट सामने आया है। यहां पर लेटेस्ट सरकारी जॉब्स से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं, जिनके लिए सैलरी लगभग 34 हजार रुपये से शुरू होगी।
1. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में नौकरी: बिहार में डेरी फील्ड ऑफिसर / डेरी टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए 40 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 21 से 37 साल और महिला उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जून 2023 रखी गई है। इसके लिए बीई या बीटेक किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की मदद से चयन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वेतन 9 हजार से 34 हजार रुपये के बीच में होगा और आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in की मदद से फॉर्म फरे जा सकेंगे।
2. ISRO में निकली जॉब वैकेंसी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के अंदर कुल मिलाकर 92 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसमें तकनीकी सहायक, लाइब्रेरी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, ड्राफ्ट्समैन और टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। फॉर्म फीस 750 रुपये रहने वाली है जबकि एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए यह फ्री होगा। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के अलावा इंटरव्यू के माध्यम से होगा और सैलरी 34 हजार रुपये से शुरू होगी।
3. भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर में वैकेंसी: भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान के अंदर 4300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in की मदद से अपने आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मई 2023 रखी गई है। इसमें चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण की मदद से पूरी की जाएगी। कक्षा 12वीं पास और ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर की वैकेंसी को लेकर अप्लाई कर सकते हैं।
4. गुजरात हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी: गुजरात के हाईकोर्ट में कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। गुजरात हाईकोर्ट की भर्ती को लेकर फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 मई 2023 रखी गई है जबकि परीक्षा की तय डेट 3 जून 2023 है। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की मदद से उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट भर्ती का हिस्सा बन सकेंगे। इस भर्ती के लिए बीएससी नर्सिंग और जनरल नर्सिंग की योग्यता होनी चाहिए और वेतन 38 हजार से 74 हजार रुपये के बीच होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में 6238 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पात्रता, आयु सीमा, शुल्क, अंतिम तिथि व सब कुछ

Sarkari Job: राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रुड डी व ड्राइवरों के 5728 पदों को भरने शुरू हुए आवेदन, 10वीं 12वीं पास की बल्ले बल्ले

Rajasthan High Court Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी, 5728 पदों पर शुरू हुए आवेदन

SSC MTS Notification 2025: एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन जारी, जानें पदों की संख्या, पात्रता, उम्र व जरूरी तारीखें

SSC Stenographer 2025: सेंट्रल गवर्नमेंट पोस्ट के लिए आज ही करें अप्लाई, ग्रुप सी व डी के 261 पद खाली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited