Bihar CHO Recruitment 2024: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 4500 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई, जानें आवेदन का तरीका
Bihar CHO Recruitment 2024 Application: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। बिहार स्टेट हेल्ट सोसाइटी (Bihar SHS) की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। ऐसे में जिन्होंने इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
Bihar CHO भर्ती के लिए करें आवेदन
Bihar CHO Recruitment 2024 Application: बिहार स्टेट हेल्ट सोसाइटी (Bihar SHS) की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्तियां जारी हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4500 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेद प्रक्रिया कल यानी 21 जुलाई 2024 को बंद होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को Bihar SHS CHO की ऑफिशियल वेबसाइट- shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
बिहार सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Bihar CHO Recruitment के लिए करें आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- अब New Vacancies पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Bihar SHSB Community Health Officer CHO Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाएं।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस जमा किए बगैर अप्लाई करने का मौका नहीं मिलेगा। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए फीस 500 रुपये है। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 250 रुपये निर्धारित है। जबकि महिला कैंडिडेट्स भी 250 फीस जमा करके आवेदन कर सकती हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
Bihar CHO के लिए कौन कर सकता है अप्लाई।
बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम्यूनिटी हेल्थ जीएनएम सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 42 साल से कम होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जून 2024 के आधार पर होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited