Big News: इसी महीने मिलेगी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को पोस्टिंग, पढ़े पूरी खबर

Bihar Education News in Hindi: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीते शाम बताया कि, जिन अभ्यार्थियों ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है, उन्हें महीने के अंत तक स्कूलों में पोस्टिंग दे दी जाएगी।

बिहार सक्षमता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की पोस्टिंग इसी माह (image - canva)

Bihar Education News in Hindi: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार, जिन लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें इसी माह में पोस्टिंग दी जाएगी। (Bihar Sakshamta Pariksha News Today) उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। यहां करीब छह लाख शिक्षक हैं, सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

टीआई-3 के परीक्षा परिणाम कब होंगे जारी

टीआई-3 के परीक्षा परिणाम कब घोषित किए जाएंगे। इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा, यह परीक्षा बीपीएससी द्वारा लिया जाता है। जहां-जहां परीक्षाएं हुई हैं। जल्द ही परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

नौकरी की नई भर्तियों के संबंध में उन्होंने कहा, हमने नई भर्तियों के लिए सूचना भेज दी है। चूंकि, आरक्षण के चलते रोस्टर में बदलाव आया है। जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से नई भर्तियों के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

End Of Feed