Bihar Police Constable PET 2024: कब होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, क्या मांगी है योग्यता
Bihar Police Constable PET 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज 14 नवंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा का होगा। जानें कब होगी ये परीक्षा, व इसके लिए क्या करनी होगी तैयारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (image - canva)
Central Selection Board of Bihar (CSBC) Bihar Police Constable Result 2024 आज बाल दिवस पर जारी कर दिया गया। अब अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा का होगा, जिसके लिए कठिन मेहनत करनी की जरूरत होगी। इस लेख में बताया गया है कि पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए क्या योग्यता निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे csbc.bihar.gov.in या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।
बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने आज 14 नवंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल PET 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं।
Bihar Police Constable PET 2024 Detail
1. शारीरिक पात्रता आवश्यकताएं, Physical Eligibility Requirement
पुरुष उम्मीदवार:-
Height: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों की न्यूनतम Height 165 सेमी होनी चाहिए, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए।
Chest: छाती की न्यूनतम माप 81 सेमी होनी चाहिए, जो फुलाने पर 86 सेमी तक हो जानी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू है)।
महिला उम्मीदवार:-
Height: सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की कम से कम Height 155 सेमी. होनी चाहिए।
2. शारीरिक परीक्षण की आवश्यकताएं Physical Test Requirements
इसमें उम्मीदवारों की फिटनेस और एथलेटिक क्षमताओं निम्नलिखित तरीकों से मापा जाएगा।:
दौड़ना
- पुरुष उम्मीदवार: 1.6 किमी की दौड़ अधिकतम 6 मिनट के भीतर पूरी करनी होगी।
- महिला उम्मीदवार: 1 किमी की दौड़ अधिकतम 5 मिनट के भीतर पूरी करनी होगी।
ऊंची कूद
- पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम 16 फीट की ऊंचाई पार करनी होगी।
- महिला उम्मीदवार: न्यूनतम 12 फीट की ऊंचाई पार करनी होगी।
Bihar Police Constable PET 2024 Date
बता दें, अभी शारीरिक परीक्षण कार्यक्रम के लिए तारीख तय नहीं है।
कब होगा शारीरिक परीक्षण
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक नहीं पाएंगे, वे शारीरिक परीक्षण के लिए योग्य नहीं होंगे।
- शारीरिक परीक्षण के लिए रिक्तियों की संख्या से लगभग पांच गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- परिणाम घोषित होने के 1.5 महीने के भीतर शारीरिक परीक्षण आयोजित किए जाने की उम्मीद है।
ध्यान रहे, उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण को हल्के में नहीं लेना है, शारीरिक परीक्षण कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं या Bihar Police Constable PET 2024 Notification के बारे में जल्द ही आधिकारिक साइट पर जानकारी आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UP Board Inter Practical Exams 2025: बड़ी खबर! बदल गई यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
SSC CGL Tier 1 Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 एडिशनल परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 81000 से ज्यादा, यहां करें आवेदन
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited