Bihar Police Constable PET 2024: कब होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, क्या मांगी है योग्यता

Bihar Police Constable PET 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज 14 नवंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा का होगा। जानें कब होगी ये परीक्षा, व इसके लिए क्या करनी होगी तैयारी

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (image - canva)

Central Selection Board of Bihar (CSBC) Bihar Police Constable Result 2024 आज बाल दिवस पर जारी कर दिया गया। अब अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा का होगा, जिसके लिए कठिन मेहनत करनी की जरूरत होगी। इस लेख में बताया गया है कि पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए क्या योग्यता निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे csbc.bihar.gov.in या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।

बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने आज 14 नवंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल PET 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं।

End Of Feed