Bihar Police Daroga Bharti 2023, Sarkari Naukri: बिहार पुलिस दरोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई
Bihar Police Daroga Bharti 2023, Sarkari Naukri: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इंस्पेक्टर के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप बिहार पुलिस दरोगा के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया जान सकते हैं।
Bihar Police Daroga Bharti 2023, Sarkari Naukri: बिहार पुलिस दरोगा के 1200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
Bihar Police Daroga Bharti 2023, Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में दरोगा बनने का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने हाल ही में बिहार पुलिस इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। यहां आवेदन के लिए 05 अक्टूबर 2023 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आप बिहार पुलिस दरोगा के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Police Daroga Bharti: बिहार पुलिस दरोगा के लिए क्वालिफिकेशनबिहार पुलिस दरोगा के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही स्नातक के समकक्ष परीक्षा से उत्तीर्ण होने वाले छात्र भी यहां अपना आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Police Inspector Vacancy: बिहार पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमायहां आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम 20 वर्ष और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्श निर्धारित की गई है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
Bihar Police Inspector Vacancy 2023 Apply Online- bpssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर BPSSC Bihar Police Daroga Vacancy 2023 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब फीस का भगुतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
Bihar Police Daroga Bharti 2023: चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस दरोगा के पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों मेन्स की परीक्षा के लिए पात्र होंगे। वहीं मेन्स में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक पात्रता व दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Bihar Police Daroga Exam Pattern:बिहार पुलिस दरोगा का परीक्षा पैटर्नबिहार पुलिस दरोगा के प्रीलिम्स के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यहां 200 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है। पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे।
Bihar Police Daroga Mains Exam Pattern: बिहार पुलिस दरोगा का परीक्षा पैटर्नबिहार पुलिस दरोगा के मेन्स की परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी। यहां अभ्यर्थियों को 2 घंटे के भीतर प्रश्नों को हल करना होगा। पेपर को कई खंडों में विभाजित किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार पीईटी व पीएसटी के लिए पात्र होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited