Sarkari Naukri: अग्निवीर को सरकारी नौकरी, कालेज छात्राओं को स्कूटी..., हरियाणा में बीजेपी ने युवाओं से किए ये वादे
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने युवाओं से कई वादे किए। बीजेपी ने कहा इस संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है।
BJP Sankalp Patra for Haryana
BJP Sankalp Patra for Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने युवाओं से कई वादे किए। बीजेपी ने कहा इस संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है। इतना ही नहीं, बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देंगे। 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी का वादा भी इस संकल्प पत्र में किया गया।
BJP Sankalp Patra for Haryana
भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अवसर ओर नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन योजना से मासिक स्टाईपेंड की घोषणा की है। कहा गया है कि देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढने वाले OBC और SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी।
युवाओं से किए ये वादे
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर दिया जाएगा।
- हर जिले में बनाई जाएंगी ओलंपिक खेलों की नर्सरी।
- खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
- भाजपा सरकार युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी।
- भाजपा सरकार बिना पर्ची-बिना खर्ची योग्यता के आधार पर 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी देगी।
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के तहत युवाओं को मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
बता दें कि इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और संकल्प पत्र कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited