BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बीपीएससी ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 220 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी जानकारी जरूर चेक कर लें।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर 17 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी निर्धारित की गई है।

BPSC Assistant Professor Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चुने गए अभ्यर्थियों को 15600 से 39100 रुपये और ग्रेड पे 6000 रुपये मिलेंगे।

BPSC Assistant Professor Bharti 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डीएम/ डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) या पांच वर्षीय एमसीएच डिग्री या पांच वर्षीय डीएम डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed