BPSC Recruitment 2024: बिहार में 1051 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, तुरंत करें अप्लाई, जानें योग्यता

BPSC Recruitment 2024, BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

BPSC Recruitment 2024

BPSC Recruitment 2024, BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि विभाग के तहत कृषि अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 28 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।

BPSC Agriculture Officer Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1051 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर के 155 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 19 पद (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर के 11 पद औैर ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 866 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

बिहार में इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed