BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024: घोषित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख, 19 जुलाई से होगी परीक्षा
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024, Sarkari Result 2024 (बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कब होगी): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती री-एग्जाम की तारीख आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां बीपीएससी टीआरई फेज 3 एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024, Sarkari Result 2024 (बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कब होगी): बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शिक्षक भर्ती री-एग्जाम डेट (BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date) का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की नई तारीख चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी बीपीएससी टीचर री-एग्जाम 2024 नोटिस (BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Latest News) डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date and Time: जुलाई में होगी परीक्षा
आयोग द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई और 22 जुलाई 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी। वहीं, 22 जुलाई को परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोगी की आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में परीक्षा का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024 Official Notice
How to download BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Notice
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- फिर BPSC TRE 3.0 Examination Program लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Exam Date 2024 Latest News: ऐसे होगी परीक्षा
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40% अंक हासिल करना होगा। वहीं, बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36.5%, ईबीसी को 34% और एससी/एसटी को 32% न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited