BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस दरोगा के 1288 पदों पर भर्ती को मिली मंजूरी, जानें कब तक आएगा नोटिफिकेशन
BPSSC SI Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: बिहार सरकार ने राज्य में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर को मंजूरी दे दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
BPSSC SI Recruitment 202
BPSSC SI Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपेडट है। बिहार सरकार ने राज्य में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर को मंजूरी दे दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
Bihar Police SI Notification 2023: अगले महीने आएगा नोटिफिकेशन
सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने रोस्टर मंजूर होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किए जाने की पूरी संभावना है। सब इंस्पेक्टर के कुल 1288 पदों में 13 पद खेल-कूद कोटा के लिए होंगे।
Bihar Police SI Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
बिहार में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंताजर करें।
BPSSC SI Notification 2023: कैसे होगा चयन
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited