BPSSC Steno ASI Recruitment 2024: शुरू हुए स्टेनो एएसआई भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Registration Begins: बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती परीक्षा के लिए आज 17 दिसंबर से पंजीकरण शुरू हो गया है। उम्मीदवार bpssc.bih.gov.in से आवेदन कर कसेंगे, जानें क्या है अंतिम तारीख व क्या मांगी गई है पात्रता
बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती परीक्षा के लिए आज 17 दिसंबर से पंजीकरण शुरू
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Registration Start: बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने आज 17 दिसंबर, 2024 को बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जानें आवेदन की क्या है अंतिम तिथि व क्या मांगी गई है पात्रता
Steno ASI से मतलब है स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर से, इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 305 पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक हैं तो खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें।
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Date
पंजीकरण प्रक्रिया | आज 17 दिसंबर से शुरू हुई |
आवेदन की अंतिम तिथि | 17 जनवरी, 2025 |
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Age Limit
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष। ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18 से 27 वर्ष जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 18 से 28 वर्ष। एससी, एसटी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए सीधा लिंक
बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:-
- बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर 'BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां पंजीकरण लिंक होगा, इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
- अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Apply Online Link
BPSSC Steno ASI Recruitment 2024 Application Fee
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों, आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये। बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों, राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों/श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों और सभी श्रेणियों के दिव्यांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 67000, जानें कैसे और कहां करें आवेदन
SBI Clerk Notification 2024: बंपर भर्ती! एसबीआई में क्लर्क के 13,735 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, जानें कौन कब से कर सकेगा आवेदन
DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा, यहां करें अप्लाई
Sarkari Naukri: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा 1003 पदों पर भर्ती, 11 जनवरी 2025 तक आवेदन
SSC MTS, Havaldar Result 2024 Date: जारी होने वाला है एसएससी एमटीएस का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited