CGPSC SI Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस SI के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, देखें नया अपडेट
CGPSC SI Vacancy 2024 Last Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार psc.cg.gov.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ पुलिस SI के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि (image - canva)
CGPSC SI Vacancy 2024 Last Date Extended: बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह गोल्डन अवसर है आवेदन का, उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
पात्र उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए 25 दिसंबर, 2024 तक का समय है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि यदि वे आवेदन करना चाहते हैं, तो रंजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख तक का इंतजार न करें, जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें।
CGPSC SI Notification
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।
- निःशुल्क सुधार विंडो: 26 दिसंबर 2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 27 दिसंबर 2024 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी।
- भुगतान सुधार विंडो: 28 दिसंबर 2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 29 दिसंबर 2024 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। इस अवधि के दौरान, आवेदक मामूली शुल्क देकर बदलाव कर सकते हैं।
CGPSC SI Online Apply
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट: psc.cg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें 'CORRIGENDUM- SUBEDAR, SUB INSPECTOR CADRE & PLATOON COMMANDER RECRUITMENT-2024 (10-12-2024) || APPLY ONLINE (FROM 11-12-2024 TO 25-12-2024)'
- आवेदन के लिए Apply Online Form 11 पर क्लिक करें।
CGPSC पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक
भर्ती प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2024 थी। लेनिक अब अधिक आवेदकों को समायोजित करने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, SI और प्लाटून कमांडर की भूमिकाओं के लिए 341 रिक्तियों को भरना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UP Board Inter Practical Exams 2025: बड़ी खबर! बदल गई यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
SSC CGL Tier 1 Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 एडिशनल परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 81000 से ज्यादा, यहां करें आवेदन
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited