CGPSC SI Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस SI के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, देखें नया अपडेट

CGPSC SI Vacancy 2024 Last Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण करने की अंतिम ति​थि बढ़ा दी है। उम्मीदवार psc.cg.gov.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस SI के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि (image - canva)

CGPSC SI Vacancy 2024 Last Date Extended: बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह गोल्डन अवसर है आवेदन का, उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से पंजीकरण कर सकेंगे, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

पात्र उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए 25 दिसंबर, 2024 तक का समय है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि यदि वे आवेदन करना चाहते हैं, तो रंजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख तक का इंतजार न करें, जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें।

CGPSC SI Notification

  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।
  • निःशुल्क सुधार विंडो: 26 दिसंबर 2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 27 दिसंबर 2024 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी।
  • भुगतान सुधार विंडो: 28 दिसंबर 2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 29 दिसंबर 2024 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। इस अवधि के दौरान, आवेदक मामूली शुल्क देकर बदलाव कर सकते हैं।
End Of Feed