CCIL Recruitment 2024: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता
CCIL Recruitment 2024: भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) ने असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी 2 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 जून से शुरू हो चुकी है।
CCIL Recruitment 2024
Cotton Corporation of India Limited (CCIL) Recruitment 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी का कर रहे थे इंतजार तो थोड़ा थम जाए क्योंकि ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) की तरफ से कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 214 पदों पर भर्ती कि जाएंगी, जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (लीगल), असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिशियल लैंगवेज), मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स), जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट (जेनरल), जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), जूनियर असिस्टेंट (हिंदी ट्रांसलेटर) आदि पद (CCIL Latest Vacancy 2024) शामिल हैं। इसमें आवेदन के करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाईट cotcorp.org.in पर जाना होगा।
CCIL Recruitment 2024: कब तक कर सकेंगे आवेदन
सीसीआईएल की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 02 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 02 जुलाई तक ही फीस जमा कर पाएंगे। ऐसे में आवेदन करने के लिए नीचे बताए तारीखों का खास ध्यान रखें।
CCIL Recruitment इन तारीखों का रखें ध्यान
- आवेदन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख - 12 जून 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख - 02 जुलाई 2024
- आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 02 जुलाई 2024
CCIL Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क
सीसीआईएल में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी होगी। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 1500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 500 रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की सौगात, स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती
CCIL Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?
भारतीय कपास निगम लिमिटेड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कई पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कुछ पदों के लिए BTech, LLB और Masters Degree जैसे MBA, M.COM मांगी गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 30/32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited