CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में इंस्पेक्टर, सूबेदार समेत 341 पदों पर आवेदन का मौका, जानें कौन व कब तक कर सकता है आवेदन

CG Police Bharti 2024 Notification in Hindi: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे, जानें क्या मांगी गई है पात्रता व क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

CG Police Bharti 2024

छत्तीसगढ़ में इंस्पेक्टर, सूबेदार समेत 341 पदों सरकारी नौकरी

CG Police Bharti 2024 Notification in Hindi: सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर जैसे पदों पर आवेदन के लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। CGPSC SI, Subedar Vacancy के तहत 341 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को psc.cg.gov.in पर जाने की जरूरत है, लेकिन उससे पहले यहां खबर से जान लें कि क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है और कब तक कर सकते हैं आवेदन

CG Police Bharti 2024 Date

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगी। इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है। यदि CG Police Bharti 2024 Online Form में कोई गलती रह जाती है तो आवेदकों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका दिया जाएगा। फॉर्म में करेक्शन का समय 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 के बीच रहेगा, ये प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क रहेगी, लेकिन इस समय के बाद यदि आप करेक्शन करना चाहेंगे तो फीस देनी होगी।

जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर से 27 नवंबर के बीच एक बार और करेक्शन का मौका दिया जाएगा, लेकिन इस दौरान 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

CG Police Bharti 2024 Post Detail

पद का नाम शाखा पद
सब इंस्पेक्टर 278
सूबेदार 19
सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा 11
प्लाटून कमांडर 14
सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट 4
सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज 1
सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर 5
सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम 9
CG Police Bharti 2024 Age

21 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।

CG Police Bharti 2024 Notification Link

CG Police Bharti 2024 Eligibility

  • सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा व प्लाटून कमांडर के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
  • सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट व सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के लिए मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन।
  • सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर व सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष।

CG Police Bharti 2024 Physical Test, लंबाई चौड़ाई

पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी मांगी गई है। पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी मांगा गया है।

CG Police Bharti 2024 Selection

चयन प्रक्रिया के लिए शारीरिक माप, प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited