CTET 2022: सीटेट की तैयारी में काम आएंगे ये टिप्स, निगेटिव मार्किंग से बढ़ेगा सीटीईटी कॉम्पटीशन
CTET Exam Tips and Pattern 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग यानी गलत उत्तर पर उम्मीदवारों का सही उत्तरों का स्कोर कम होगा। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 24 नवंबर तक चलने वाली है। इसके अलावा इस एग्जाम के दिसंबर में होने की उम्मीद है। यहां पर सीटीईटी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लेकर कुछ टिप्स चेक कर सकते हैं।
CTET 2022
CBSE CTET Negative Marking Tips: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हर साल 2 बार होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर अधिसूचना आने के बाद 31 अक्टूबर से परीक्षा के लिए शुरू हो चुके हैं। 16वें वर्जन में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार सीटेट वेबसाइट पर जाकर 24 नवंबर तक आवेदन करें। इस साल छात्रों के बीच निगेटिव मार्किंग की चर्चा है और परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के बीच इस बारे में बात हो रही है कि नकारात्मक अंकों का क्या असर होगा और इसे कैसे मैनेज किया जाए। वैसे तो बीते समय में सीटीईटी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होती रही है लेकिन सीटेट उम्मीदवारों की भारी संख्या देखते हुए निगेटिव मार्किंग किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए नंबर काटने को लेकर चर्चा है और कुछ सीटीईटी उम्मीदवार इसको लेकर चिंतित भी हैं। पिछली सीटेट परीक्षा के हर पेपर में 150 सवाल पूछे जाते रहे हैं। हर सवाल पर सही होने के लिए एक नंबर दिया जाता रहा है। छात्रों के बीच इस वजह से प्रतिस्पर्धा स्तर बढ़ेगा। ऐसे में अगर निगेटिव मार्किंग की आशंका ज्यादा है तो क
संबंधित खबरें
CTET तैयारी के कुछ टिप्स:
- सीटेट परीक्षा क्वालीफाई करने को लेकर एक व्यवस्थित तरीके से तैयारी करना जरूरी है।
- जो भी परीक्षा का सिलेबस है उसके सही नोट्स तैयारी में बहुत मददगार होते हैं।
- अपनी तैयारी के दौरान नोट्स बनाने पर जोर दें और अगर नोट्स बहुत लंबे हैं तो शॉर्ट नोट्स पर भी काम करें।
- शॉर्ट नोट्स में सिर्फ वह जरूरी की प्वाइंट्स लिखे जाने चाहिए जिनको फटाफट अंदाज में दोहराया जा सके।
- परीक्षा से ठीक पहले कुछ भी नया पढ़ने का प्रयास ना करें, शांत रहें और पढ़ी हुई चीजों को दोहराते रहें।
CTET आवेदन फीस: कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। एक पेपर के लिए अलग और दोनों पेपर के लिए अलग फीस का प्रावधान है। एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए केवल 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे। सामान्य और ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये फीस उम्मीदवारों को देनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited