Delhi Government Job: दिल्ली वाले हो जाएं तैयार, आने वाली है 20 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, उपराज्यपाल ने दी जानकारी
DSSSB Various Post Recruitment 2024: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही 20000 से ज्यादा पदों पर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आने वाली भर्तियों को लेकर जानकारी दी है।
दिल्ली में सरकारी नौकरी
DSSSB Various Post Recruitment 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण में चुने गए नए 627 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने गए दिल्ली के उपराज्यपाल ने बड़ी घोषणा की है। दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही 20000 से ज्यादा पदों पर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आने वाली भर्तियों को लेकर जानकारी दी है।
दिल्ली में ये भर्तियां अलग-अलग विभागों में 177 अलग-अलग पदों के लिए होंगी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने बताया कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भारती बोर्ड द्वारा मार्च 2025 तक 200 से ज्यादा सरकारी पद भरे जाने की उम्मीद है। इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा।
दिल्ली में 20000 से अधिक वैकेंसी
दिल्ली उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी ला दी है और मार्च 2025 तक 20,000 से अधिक सरकारी पद भरे जाने की उम्मीद है।
दिल्ली एलजी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम सरकारी नौकरियों में तदर्थवाद को समाप्त करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से योग्य उम्मीदवारों के लिए अवसर पैदा करने पर माननीय प्रधान मंत्री के जोर के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, पिछले दो वर्षों में डीएसएसएसबी द्वारा 17,000 से अधिक स्थायी भर्ती के साथ, यह संख्या पिछले 10 वर्षों में की गई कुल नियुक्तियों से अधिक है।
इन विभागों में होगी भर्तियां
उन्होंने विज्ञान भवन में दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के 27 डॉक्टरों सहित 627 नए भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। भर्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, डीटीसी, अग्निशमन सेवा, डीयूएसआईबी, एनडीएमसी, एमसीडी, एनडीएमसी और सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में निकली 400 पदों पर नौकरी, जानें कौन कब तक कर सकता है आवेदन
IOCL Recruitment 2025: अपरेंटिस का मौका, 313 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Odisha Police Recruitment 2025: ओडिशा पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
UP Board Inter Practical Exams 2025: बड़ी खबर! बदल गई यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited