DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स

DSSSB PGT Recruitment 2025: नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कुल 432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपये से 151100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

DSSSB PGT Recruitment 2025

DSSSB PGT Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पोस्ट ग्रैजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

DSSSB PGT Notification 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कुल 432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 231 पद, ओबीसी के लिए 105 पद, एससी के लिए 37 पद, एसटी के लिएन18 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 41 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपये से 151100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

DSSSB PGT Vacancy 2025: कौन कर सकेगा आवेदन

पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed