DSSSB Recruitment 2022: लाइब्रेरियन व शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शिक्षक व लाइब्रेरियन के 900 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नर्सरी शिक्षक, पीटीआई टीचर, कंप्यूटर टीचर और होम साइंस टीचर के रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Recruitment 2022

लाइब्रेरियन व शिक्षक के पदों पर निकली वैकेंसी

मुख्य बातें
  • DSSSB ने शिक्षक व लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है।
  • यहां आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2022 है।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें।

DSSSB Librarian And Teacher Recruitment 2022: शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शिक्षक व लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नर्सरी शिक्षक, पीटीआई टीचर, कंप्यूटर टीचर और होम साइंस टीचर समेत अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 19 अक्टूबर से अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 है।

जल्द शुरू होंगे सीटेट के लिए आवेदन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई को लगाई फटकार

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल एजुकेशन के 201, डोमेस्टिक साइंस टीचर के 201, टीजीटी कंप्यूटर साइंस के 106, लाइब्रेरियन के 100 और असिस्टेंट टीचर नर्सरी के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां पदों का विभाजन श्रेंणीवार किया गया है। यहां आप आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

डीएसएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या फिर संबंधित क्षेत्र में दो साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें, तो यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि एज रिलेक्सेशन के अनुसार यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

DSSSB Librarian And Teacher Recruitment 2022, ऐसे करें आवेदन

  • DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर DSSSB And Teacher Various Post Online Form 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संक्या व पासवर्ड फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • भविष्य में संदर्भों के लिए इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
जल्द जारी होंगे आरआरबी ग्रुप के परिणाम, पीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी

यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है कि एडमिट कार्ड व परीक्षा से संबंधित तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही यहां आपको सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited