DSSSB Recruitment 2023: क्या होता है जेल कल्याण अधिकारी? दिल्ली में है सरकारी नौकरी का मौका, जानें योग्यता व सब कुछ

DSSSB Recruitment 2023 Notification PDF: क्या आपने कभी जेल कल्याण अधिकारी पद के बारे में सुना है? अगर सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आइये जानें इस पद के बारे में? क्या मांगी जाती है योग्यता, उम्र व शारीरिक परीक्षण

जेल कल्याण अधिकारी

DSSSB Recruitment 2023 Jail Welfare Officer Apply Online: हर युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है, लेकिन हर सरकारी वैकेंसी के लिए मारामारी है। ऐसे में हम किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें, जिसे लेकर कॉम्पिटीशन कम मिले। आज इस लेख के माध्यम से ऐसे ही एक पद के बारे में जानेंगे, जिसका नाम है जेल कल्याण अधिकारी। आइये जानें इस पद के बारे में? क्या मांगी जाती है योग्यता, उम्र व शारीरिक परीक्षण

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के बारे में आपने सुना होगा, इस बोर्ड ने हाल ही में जेल कल्याण अधिकारी / कल्याण अधिकारी / परिवीक्षा अधिकारी / के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 80 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2023 है।

End Of Feed