ECGC PO Notification 2024: प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए ईसीजीसी में करें अप्लाई, सवा लाख से ज्यादा होगी सैलरी

ECGC PO Notification 2024 Pdf Download: ECGC लिमिटेड जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती करने जा रहा है। ECGC PO Notification 2024 (संक्षिप्ति रूप से) जारी हो चुका है और इस 14 सितंबर से आवेदन के लिए विंडो खोल दी जाएगी। जानें इस भर्ती के लिए कौन कब तक कर सकता है अप्लाई

ईसीजीसी पीओ अधिसूचना 2024 (image - canva and tnn)

ECGC PO Notification 2024 Pdf Download: प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इस सप्ताह पीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (संक्षिप्ति रूप से) जारी हो गया है। ECGC PO Notification 2024 Pdf के अनुसार, इस 14 सितंबर से आवेदन के लिए विंडो को खोल दिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ECGC PO 2024 Notification के तहत कार्यकारी अधिकारियों (जर्नलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए जारी की जाएगी।

ECGC यानी Export Credit Guarantee Corporation of India में काम करने का मौका मिल सकता है। यह एक सरकारी स्वामित्व वाला उद्यम है जो भारतीय निर्यातकों को ऋण जोखिम बीमा करता है। यह कंपनी भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के स्वामित्व में आती है।

ECGC PO Notification 2024 Website

इच्छुक उम्मीदवार www.ecgc.in से आवेदन कर सकेंगे। ECGC PO Notification 9 सितंबर 2024 को 40 प्रोबेशनरी ऑफिसर की रिक्तियों को भरने के लिए जारी की गई है। ECGC PO 2024 परीक्षा के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा।

End Of Feed