EMRS Vacancy 2023: टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के 4062 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से लेकर पूरी जानकारी

EMRS Vacancy 2023, Sarkari Naukri:एकलव्य आदर्श आवाशीय विद्यालयों ने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 4062 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

EMRS Vacancy 2023, Sarkari Naukri

EMRS Vacancy 2023, Sarkari Naukri: टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

EMRS Vacancy 2023, Sarkari Naukri: शिक्षक के पदों पर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। एकलव्य आदर्श आवाशीय विद्यालयों ने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 4062 पदों पर वैकेंसी (EMRS Vacancy 2023 Notification) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रिंसिपल, लैब अटेंडेंट, अकाउंटेंट समेत अन्य पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

बीते कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि, केंद्र सरकार अगले तीन साल के भीतर एकलव्य स्कूल के 38000 शिक्षक के रिक्तियों पर भर्ती करेगी। वहीं पहले चरण की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। यहां टीचिंग व नॉन टीचिंग के इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

EMRS Vacancy Bharti 2023: किस पद पर कितनी वैकेंसीईएमआरएस द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीचिंग व नॉन टीचिंग के कुल 38000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पीजीटी शिक्षक के 2266 पद, अकाउंटेंट के 361 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां टेबल के जरिए आप देख सकते हैं।

पीजीटी शिक्षक2266
अकाउंटेंट361
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट759
लैब अटेंडेंट373
EMRS Teacher Vacancy: शैक्षणिक योग्यताईएमआरएस के इन पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

EMRS Teacher Age Limit: आयु सीमायहां टीचिंग व नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए 40 वर्ष, अकाउंटेंट के लिए 30 वर्ष और जेएसए के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

EMRS Teacher Vacancy 2023 Apply Online
  1. emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर EMRS Eklavya Schools Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड एसएमएस के जरिए फोन पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  7. आपक आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

EMRS Teacher Bharti 2023: आवेदन शुल्क

टीचिंग व नॉन टीचिंग के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रिंसिपल के लिए 2000 रुपये, पीजीटी के लिए 1500 व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजनों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

EMRS Teacher Recruitment: चयन प्रक्रियाEMRS के टीचिंद व नॉ टीचिंग के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें टीचिंग स्टाफ के लिए परीक्षा 180 मार्क्स और नॉन टीचिंग के लिए 150 मार्क्स की आयोजित की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited