EXIM Bank Recruitment 2024: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में अधिकारी बनने का अवसर, 88 पदों के लिए eximbankindia.in पर करें अप्लाई

EXIM Bank Recruitment 2024 Notification: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि Export-Import Bank of India ने 88 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो eximbankindia.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

EXIM Bank Recruitment 2024

एक्जिम बैंक भर्ती 2024 (Image - Canva)

EXIM Bank Recruitment 2024 PDF Notification: भारत में ज्यादातर युवा बैंक में नौकरी का सपना रखते हैं। अगर आप भी उन चुनिंदा युवाओं में से एक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Export-Import Bank of India ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो eximbankindia.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है EXIM Bank

इस बैंक का पूरा नाम Export-Import Bank of India है, जिसे हिंदी में आप भारतीय निर्यात-आयात बैंक नाम से जानते हैं, यह एक अखिल भारतीय प्रमुख वित्तीय संस्थान है। इसने विभिन्न पदों पर अनुबंध पर अधिकारियों (OC) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

EXIM Bank Recruitment 2024 Official Website

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिये 88 पदों को भरा जाएगा।

EXIM Bank Recruitment 2024 Dateऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2024 है।

EXIM Bank Recruitment 2024 Post Detailइस भर्ती अभियान के जरिये निम्नलिखित पदों को भरा जाएगा:-

Officer75
Business Development Officer 11
OC – Environmental Social & Governance 02
EXIM Bank Recruitment 2024 How to Apply

EXIM Bank Recruitment 2024 Apply Online के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • आधिकारिक वेबसाइट - eximbankindia.in/careers पर जाएं।
  • recruitment of officers on a contract basis (OC) बटन पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरें।
  • सबमिट करने पर, एक यूनीक संख्या आ जाएगी।

EXIM बैंक आवेदन शुल्क

घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited