EXIM Bank Recruitment 2024: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में अधिकारी बनने का अवसर, 88 पदों के लिए eximbankindia.in पर करें अप्लाई

EXIM Bank Recruitment 2024 Notification: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि Export-Import Bank of India ने 88 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो eximbankindia.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

एक्जिम बैंक भर्ती 2024 (Image - Canva)

EXIM Bank Recruitment 2024 PDF Notification: भारत में ज्यादातर युवा बैंक में नौकरी का सपना रखते हैं। अगर आप भी उन चुनिंदा युवाओं में से एक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Export-Import Bank of India ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो eximbankindia.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है EXIM Bank

इस बैंक का पूरा नाम Export-Import Bank of India है, जिसे हिंदी में आप भारतीय निर्यात-आयात बैंक नाम से जानते हैं, यह एक अखिल भारतीय प्रमुख वित्तीय संस्थान है। इसने विभिन्न पदों पर अनुबंध पर अधिकारियों (OC) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

EXIM Bank Recruitment 2024 Official Website

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिये 88 पदों को भरा जाएगा।

End Of Feed