Google Jobs Apply: 1 नंबर की नौकरी दिलाएंगे Google के यह फ्री कोर्स, विदेश जाने तक का मिल सकता है मौका

Google Free Course with Certificate 2024: Google में नौकरी के लिए महंगे कोर्सेस करना एक मात्र रास्ता नहीं है, ऐसे कई फ्री कोर्सेज हैं, जिन्हें यदि अच्छे से सीखा जाए, तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब मिल सकती है। आइये जानें उन कोर्सेज के बारे में

Google Free Course with Certificate 2024

गूगल में नौकरी पाने के लिए फ्री के कोर्स (Image - TNN)

Google Free Course with Certificate 2024, How to Get Job in Google: Google में नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है। लोग महंगे कोर्सेस व पढ़ाई करके किसी भी तरह Google में काम करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब मिलने से लाइफ और करियर दोनों सेट हो सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे फ्री कोर्सेज भी हैं, जिन्हें अच्छे से सीखा जाए तो Google में वैकेंसी के लिए आप पहले दावेदार हो सकते हैं, चलिए जानें उन फ्री कोर्सेज के बारे में जो सीधे Google में दिला सकते हैं नौकरी

Google ही क्यों

पूरी दुनिया हर बात के लिए Google कर रही है, वास्तव में Google के बिना अब इंटरनेट का कोई अस्तित्व नहीं। आपको कोई भी कैसे भी, किसी भी विषय से जुड़ी जानकारी चाहिए वो आपको सर्च इंजन Google प्रोवाइड करा देगा।

क्या करता है Google

Google खुद से कोई जानकारी नहीं देता है, यह केवल एक सर्च इंजन है, यानी आप जो भी सर्च करते हैं, Google आपको आपकी क्वेरी यानी सर्च पर आधारित उस पेज को दिखा देता है जिस पर आपको जवाब मिल सकता है।

Google में नौकरी का स्कोप

अब Google केवल सर्च इंजन तक सीमित नहीं है, निम्नलिखित सभी एप्लीकेशन Google कंपनी का हिस्सा हैं:-

  1. Google Gmail
  2. Google Maps
  3. Google Drive
  4. Google TV
  5. Google Photos,
  6. Google One,
  7. Google Pay,
  8. Google Files,
  9. Google Contact,
  10. Google Calendar,
  11. Google News,
  12. Google Translator,
  13. Google Meet,
  14. Google Earth,
  15. Google Home
Google का काम जितना फ्रंट एंड पर दिखता है उससे कई ज्यादा बैक एंड पर भी है। ऐसे में यहां नौकरी की स्कोप बहुत ज्यादा है।

Google Free Course

ऐसे कई गूगल फ्री कोर्सेज हैं, जिनमें खुद को एनरोल करके आप अपने करियर को नई उंचाइयों पर ले जा सकते (Google Free Course) हैं। यही नहीं, इन कोर्सेज की मदद से आपको इंटरव्यू क्रैक करने में भी मदद मिल सकती है।

सर्टिफिकेट

गूगल में कई स्किल बेस्ड कोर्स हैं, गूगल फ्री कोर्स पूरा करने के बाद आप सर्टिफिकेट भी पा सकेंगे। यह सभी कोर्स फ्री हैं और ऑनलाइन हैं। Google Free Course with Certificate 2024 देखने के लिए आप इन लिंक जाएं। https://grow.google/intl/en_in/certificates/

यह पूरी तरह से निशुल्क कोर्स होगा।

लाखों की नौकरी

गूगल स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप, सेमिनार, इवेंट और ऑनलाइन फ्री कोर्स करवाता है, जो नौकरी के लिए बेस्ट पाए जाते हैं, उन्हें लाखों की सैलरी के साथ में हायर किया जा सकता है।

कब से शुरू होंगे यह कोर्स

गूगल फ्री ऑनलाइन कोर्स 03 सितंबर, 2024 से शुरू हो गए हैं, इच्छुक उम्मीदवार Google के ऑफिशियल लिंक https://grow.google/intl/en_in/certificates/ आवेदन कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited