Google Jobs Apply: 1 नंबर की नौकरी दिलाएंगे Google के यह फ्री कोर्स, विदेश जाने तक का मिल सकता है मौका

Google Free Course with Certificate 2024: Google में नौकरी के लिए महंगे कोर्सेस करना एक मात्र रास्ता नहीं है, ऐसे कई फ्री कोर्सेज हैं, जिन्हें यदि अच्छे से सीखा जाए, तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब मिल सकती है। आइये जानें उन कोर्सेज के बारे में

गूगल में नौकरी पाने के लिए फ्री के कोर्स (Image - TNN)

Google Free Course with Certificate 2024, How to Get Job in Google: Google में नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है। लोग महंगे कोर्सेस व पढ़ाई करके किसी भी तरह Google में काम करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब मिलने से लाइफ और करियर दोनों सेट हो सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे फ्री कोर्सेज भी हैं, जिन्हें अच्छे से सीखा जाए तो Google में वैकेंसी के लिए आप पहले दावेदार हो सकते हैं, चलिए जानें उन फ्री कोर्सेज के बारे में जो सीधे Google में दिला सकते हैं नौकरी

Google ही क्यों

पूरी दुनिया हर बात के लिए Google कर रही है, वास्तव में Google के बिना अब इंटरनेट का कोई अस्तित्व नहीं। आपको कोई भी कैसे भी, किसी भी विषय से जुड़ी जानकारी चाहिए वो आपको सर्च इंजन Google प्रोवाइड करा देगा।

क्या करता है Google

Google खुद से कोई जानकारी नहीं देता है, यह केवल एक सर्च इंजन है, यानी आप जो भी सर्च करते हैं, Google आपको आपकी क्वेरी यानी सर्च पर आधारित उस पेज को दिखा देता है जिस पर आपको जवाब मिल सकता है।

End Of Feed