Haryana CET Exam 2022: जानें कब व कैसे देख सकेंगे हरियाणा सीईटी का रिजल्ट, यहां है अपडेट

Haryana CET Exam 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी जल्द ही हरियाणा सीईटी परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे यहां से अनुमानित तिथि व हरियाणा के सीएम का लेटेस्ट बयान देख सकते हैं।

Haryana CET Exam 2022 Result

जानें कब व कैसे देख सकेंगे हरियाणा सीईटी का रिजल्ट 2022

Haryana Staff Selection Commission, HSSC CET Result जल्द जारी होने की संभावना है। इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक जानकारी भी दी है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। हरियाणा सीईटी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के लिए यहां डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

आधिकारिक ट्वीट में कही गई यह बात

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के परिणामों के बाद Group-C की नौकरियों की नोटिफिकेशन निकाली जाएगी। हम चाहते हैं कि Group-C की नौकरियां घोषित होने के बाद Group-D का CET हो, ताकि Group-C में चुने गए लोग Group-D परीक्षा के लिए न जाएं।

कब आएगा Haryana CET रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन रिजल्ट्स को अब जल्द जारी किया जाएगा, क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबंधित मामले में ट्वीट जारी कर दिया है। अनुमानित तिथि की बात करें तो हरियाणा सीईटी रिजल्ट को 10 से 11 जनवरी 2023 में जारी किया जा सकता है।

क्या होती है सीईटी परीक्षा

सीईटी हरियाणा एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) है, जो केवल हरियाणा सरकार द्वारा जारी ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए लागू है। सीईटी स्कोर केवल 3 साल की अवधि के लिए मान्य हैं और 10वीं/12वीं पास उम्मीदवार हरियाणा सीईटी के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

10 लाख उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल

उम्मीदवार ध्यान दें, कि हरियाणा सीईटी परिणाम जल्द घोषित किया जा सकता है। टाइम्स नाउ नवभारत लगातार रिजल्ट को ट्रैक कर रहा है। HSSC ने 5 नवंबर, 2022 को हरियाणा CET 2022 परीक्षा आयोजित की थी और लगभग 10 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

उम्मीदवारों को मिलेगा बसों का मुफ्त परिवहन

Haryana CET परीक्षा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित 17 जिलों के 1,200 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। हरियाणा सरकार ने परीक्षा के लिए यात्रा करने वाले उम्मीदवारों को बसों का मुफ्त परिवहन भी प्रदान किया था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ग्रुप सी पदों के लिए हरियाणा सीईटी परिणाम और ग्रुप सी नौकरियों और ग्रुप डी सीईटी परीक्षा से संबंधित किसी भी विज्ञापन से जुड़े अपडेट के लिए हमारी साइट को फॉलो करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited