Haryana Rojgar Mela 2024: खुशखबरी! हरियाणा में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बिना परीक्षा के डायरेक्ट नौकरी
Haryana Rojgar Mela 2024, Rojgar Mela In Haryana 2024: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुन्हाना में 22 अक्टूबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन होने जा ( Haryana Rojgar Mela) रहा है। खास बात यह है कि यहां आईटीआई पास छात्रों का सेलेक्शन बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए कर (Rojgar Mela 2024 Haryana) लिया जाएगा। यहां आप रोजगार मेले से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Haryana Rojgar Mela 2024: इस दिन लगेगा हरियाणा में रोजगार मेला
Haryana Rojgar Mela 2024, Rojgar Mela In Haryana 2024: बेरोजगारी के दौर में नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुन्हाना में 22 अक्टूबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन होने जा (Rojgar Mela 2024 Haryana) रहा है। जिसमें नूंह, फिरोजपुर झिरका, तावडू और पुन्हाना की आईटीआई संस्थानों से पास आउट अभ्यर्थी हिस्सा (Haryana Rojgar Mela) ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
हाल ही में पुन्हाना आईटीआई के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 22 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेला 2024 का आयोजन (Rojgar Mela In Haryana) किया जाएगा। इस रोजगार मेले का उद्देश्य आईटीआई पास करने वाले छात्रों को अप्रेंटिस के पद प्लेसमेंट दिलवाना है। यहां तमाम कंपनियां हिस्सा लेंगी। यहां उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
Haryana Rojgar Mela 2024: कब और कहां लगेगा रोजगार मेलाबता दें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुन्हाना में 22 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। बीते दिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला में शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। यहां अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर समेत अन्य आसपास के जिलों व शहरों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
Rojgar Mela In Haryana: ये दस्तावेज अनिवार्यरोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी व फोटोकॉपी ले जाना होगा। ऐसे में अभ्यर्थी नीचे दिए इन सभी दस्तावेजों की छायाप्रति साथ ले जाना ना भूलें।
Haryana Rojgar Mela 2024: ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी- 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
- आईटीआई की मार्कशीट (ITI Marksheet)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पहचान पत्र (Voter ID Card)
- निसाव प्रमाण पत्र (Address Proof)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- पासबुक की फोटोकॉपी (Passbook Photocopy)
रोजगार मेले में कंपनियां इंटरव्यू के जरिए कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफेकशन किया जाएगा। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों का सेलेक्शन कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited