BCCI Jobs in India: सबसे अमीर बोर्ड BCCI में करनी है नौकरी, तो कितनी चाहिए पढ़ाई लिखाई, जानें पात्रता व सैलरी

How to Get Job in BCCI in Hindi: बीसीसीआई में पानी है नौकरी, तो यहां से जानें कि बीसीसीआई में आवेदन कहां मंगाए जाते ​हैं, उन पर कौन अप्लाई कर सकता है, क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता, कैसे मिलेगी नौकरी की जानकारी और कितनी देता है स्टाफ को सैलरी

BCCI में नौकरी (image - canva)

How to Get Job in BCCI in Hindi: बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड समय समय पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाता है, पद के अनुसार पात्रता, योग्यता, कौशल व दूसरी चीजें मांगी जाती हैं। अब चूंकि बीसीसीआई में तमाम तरह के पद निकलते हैं, इसलिए सबकी जानकारी एक साथ नहीं दी जा सकती है, लेकिन BCCI ने हाल ही में General Manager Marketing (GM Marketing) के पदों पर आवेदन मंगाए थे, आइये जानते हैं इन भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी

BCCI में नौकरी, BCCI Recruitment 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) General Manager Marketing (GM Marketing) के पदों पर आवेदन मंगाए थे। बता दें, मार्केटिंग का जनरल मैनेजर मार्केटिंग की रणनीति बनाता है। इसके अलवा उसका काम उस रणनीति को सुचारू रूप से लागू करना भी होता है।

BCCI में नौकरी

GM Marketing का काम, BCCI Jobs Vacancy

bcci.tv के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का इस पद पर चयन किया जाता है, उन्हें बोर्ड के लिए मीडियम और लॉन्ग टर्म मार्केटिंग के साथ ब्रांड स्टेटजी भी तैयार करनी होती है। इनके प्रमुख कार्य हैं राजस्व बढ़ाने, चैनल को प्रमोट करने और ब्रांड को स्कोर करने के लिए मार्केटिंग कैंपेन को डिजाइन करना, उन्हें अलाइन करना और योजना बनाना शामिल है।

End Of Feed