HPCL Recruitment 2025: एचपीसीएल जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, जानें योग्यता

HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

HPCL Recruitment 2025

HPCL Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 15 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी निर्धारित की गई है।

HPCL Job Notification 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के कुल 234 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मकैनिकल के 130 पद, इलेक्ट्रिकल के 65 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन के 37 पद और केमिकल के 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये से 1.20 लाख रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

HPSC Latest Vacancy 2025: कौन कर सकेगा आवेदन

जूनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed