HSSC Group C Recruitment 2024: हरियाणा में 10वीं व 12वीं पास से लेकर ग्रैजुएट्स के लिए नौकरी का मौका, इस डेट से करें अप्लाई

HSSC Group C Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 369 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

HSSC Group C Recruitment 2024

HSSC Group C Recruitment 2024

HSSC Group C Recruitment 2024, H: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर 24 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्त के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

HSSC Group C Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में ग्रुप सी के कुल 369 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट लाइनमैन के 45 पद, डिप्टी रेंजर के 2 पद, वार्डर (महिला/पुरुष) के 34 पद, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल के 2 पद, जूनियर कोच के 106 पद, कंस्टेबल के 165 और सब इंस्पेक्टर के 15 पद शामिल हैं।

Haryana Group C Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

हरियाणा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए 10वीं व 12वीं पास से लेकर डिग्री/डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18/21 साल से 25/27/42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

How to apply for HSSC Group C Recruitment 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।

ये भी पढ़ें: जारी होने जा रहा एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

HSSC Group C Vacancy 2024: ऐसे होगा चयन

हरियाणा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी। इसके अलावा अभ्यर्थी हरियाणा सीईटी पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited