HSSC Result 2024: हरियाणा में शपथ से पहले घोषित होगा ग्रुप सी और डी रिजल्ट, नायब सैनी ने किया बड़ा ऐलान

HSSC Group C and D Result 2024: हरियाणा ग्रुप सी और डी रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी और सी परीक्षा का रिजल्ट hssc.gov.in पर किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

HSSC Result 2024

HSSC Group C and D Result 2024: हरियाणा ग्रुप डी व सी रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप डी और सी परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले ही वादा किया था कि उनके शपथ ग्रहण से पहले ही 24 हजार पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

HSSC Sarkari Result 2024: ऐक्शन मोड में आई सरकार

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 16 अगस्त को लगी आचार संहिता 56 दिनों के बाद हट गई है। आचार संहिता हटते ही सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। हरियाणा में नई सरकार के लिए 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के वादे के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब 24 हजार सरकारी नौकरियों के रिजल्ट जारी करने वाला है।

Haryana Group C & D Result 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट

आयोग ने भी चुनाव की आचार संहिता के चलते रुके पड़े रिजल्ट को जारी करने की तैयारी कर ली है। इसी मामले को स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश भी जारी किए हैं। सभी सिविल सर्जन को जिले में मेडिकल बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि नव चयनित युवाओं के मेडिकल परीक्षण के लिए जिलों में मेडिकल बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

End Of Feed