IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर की बंपर भर्ती, 25 नवंबर से करें अप्लाई, जानें योग्यता

IB ACIO Recruitment 2023, IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के 995 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

IB ACIO Recruitment 2023

IB ACIO Recruitment 2023, IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (IB ACIO Notification 2023) जारी कर दिया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर 25 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।

IB ACIO Notification 2023: किसके लिए कितने पद

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 995 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 377 पद, ईडब्ल्यूएस के 129 पद, ओबीसी के 222 पद, एससी के 134 पद और एसटी के 133 पद शामिल हैं।

IB ACIO Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed