IBPS Clerk Notification 2024: जारी होने वाला है आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशनस, जानें एग्जाम पैटर्न व सेलेक्शन प्रोसेस
IBPS Clerk Notification 2024, IBPS Clerk Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन जल्द ही क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आप आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सेलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न जान सकते हैं।
IBPS Clerk Notification 2024: आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
IBPS Clerk Notification 2024, IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जल्द ही क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने (IBPS Clerk Notification) वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रामीण बैंकों के क्लर्क के पदों की रिक्तियों पर भर्ती (IBPS Clerk Notification 2024 Date) की जाएगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन (IBPS Clerk Vacancy) कर सकेंगे। यहां आप आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट के बारे में भी जान सकते हैं।
IBPS Clerk Notification 2024 Date: कब जारी होगा आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशनपिछले आंकड़ो पर नजर डालें तो इस माह के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। वहीं ऑनलाइन परीक्षा अगस्त से सितंबर के बीच आयोजितन होने की संभावना है। बकि मुख्य परीक्षा अक्टूबर के अंत तक या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
IBPS Clerk Qualification: आईबीपीएस क्लर्क के लिए क्वालिफिकेशनआईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें।
IBPS Clerk Age Limit: आयु सीमायहां आवेदन करनेके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
IBPS Clerk Recruitment 2024 Apply Online: कैस करें आवेदन- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर IBPS Clerk Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोज करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
IBPS Clerk Selection Process: चयन प्रक्रियाआईबीपीएस क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
IBPS Clerk Prelims Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्नआईबीपीएस क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें अंग्रेजी भाषा से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) के 35 मार्क्स के 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) से 35 मार्क्स के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। ध्यान रहे परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड पर होती है। यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 मार्क्स काटे जाते हैं।
IBPS Clerk Mains Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम पैटर्नवहीं मुख्य परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यहां 200 मार्क्स के कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें जनरल लैंग्वेज (General Language) से 40 मार्क्स के 40 प्रश्न, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Reasoning And Computer Aptitude) से 60 मार्क्स के 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) से 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, फाइनेंशियल जनरल अवेयरनेस (Financial General Awareness) से 50 मार्क्स के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। पेपर हल करने के लिए कुल 160 मिनट का समय दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited