IBPS SO Notification 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नौकरी का मौका, इस डेट से करें अप्लाई, जानें योग्यता

IBPS SO Notification 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

IBPS SO Notification 2024

IBPS SO Notification 2024

IBPS SO Notification 2024, IBPS Specialist Officer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती से जुड़ा एक जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू होगी।

IBPS SO Recuruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

IBPS SO Exam 2024: कब व कैसे होगी परीक्षा

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर और मेन्स परीक्षा का 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में 125 अंक के 150 सवाल होंगे और प्रत्येक सेक्शन हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: यूजीसी नेट एग्जाम का एडमिट कार्ड कब आएगा, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलो

IBPS SO Online Form: इन पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से लॉ ऑफिसर (स्केल I),राजभाषा अधिकारी (स्केल I) , एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I), पर्सनल ऑफिसर (स्केल I) और आईटी ऑफिसर (स्केल I) के हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य अभ्यर्ती 1 अगस्त से 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपए का भुगतान करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited