India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 40 हजार से अधिक पद खाली
India Post GDS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शानदार अवसर है। भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के 40000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
India Post GDS Recruitment 2023
India Post GDS Notification 2023: कितने पद खाली
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch Post Master) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (Assistant Branch Post Master) / डाक सेवक के 40,889 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12000 रुपए से 29380 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए 10,000 रुपए से 24470 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
India Post Bharti 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषयों से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
India Post GDS Notification 2023 - Direct Link
India Post GDS Application 2023: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी भारतीय डाक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 16 फरवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर जांच लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited