India Post GDS Recruitment 2024: शुरू हुए डाक सेवक के 44,228 पदों के लिए आवेदन, यह रहा लिंक
India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online: ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 44,228 पदों के लिए जो विज्ञप्ति जारी हुई थी, उसके लिए आवेदन विंडो खुल गई है। मात्र 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानें कब से कब तक खुली है आवेदन विंडो
India Post GDS Recruitment 2024
India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online: बड़ी खबर! हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 44,228 पदों को भरने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ था, उसके लिए आज 16 जुलाई से आवेदन की विंडो खुल गई है। इस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय डाक में भर्ती की जाएगी, इन पदों के लिए मात्र 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। (India Post GDS Recruitment 2024 in Hindi) इसके अलावा कोई और खास योग्यता नहीं मांगी गई है, लेकिन लोकल भाषा आनी चाहिए। अगर आप भी इस बंपर नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो आज से अप्लाई विंडो को खोल दिया गया है, आवेदन करने से पहले पूरी खबर देख लें।
देश की सबसे बड़ी डाक नेटवर्क सेवा इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन के लिए आज से विंडो खोल दी गई है। इसमें कहा गया है कि इन नौकरियों के लिए indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।
India Post GDS Recruitment 2024 Online
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Online: ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 44,228 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य किसी प्रकार से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
India Post GDS Recruitment 2024 Last Date
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Last Date: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए आज 16 जुलाई से आवेदन विंडो खुल गई है, इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। जानें आवेदन करने का क्या है तरीका
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Official Website
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Official Website: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको indiapostgdsonline.gov.in पर जाने की जरूरत है।
India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online
- Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Apply Online: सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और यहाँ अपना पंजीकरण करें - www.indiapostgdsonline.gov.in.
- पासवर्ड के साथ पंजीकरण करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- फिर आपको ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- भुगतान करने के बाद, आप डिवीजन और एक्सरसाइज विकल्पों में से अपनी पसंद का चयन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आपको दिए गए प्रारूप और आकार के अनुसार आवेदन जमा करने से पहले एक फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- आपको उस डिवीजन का डिवीजनल हेड भी चुनना होगा जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं, जो भर्ती के बाद के चरण में आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा।
India Post GDS Recruitment 2024 Fees
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 Fees की बात करें, तो केवल नाम मात्र की फीस जमा करनी होगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग को 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के लिए आवेदन फ्री है।
(Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 in Hindi) नियोजित लोगों को वित्त वर्ष 2025 के लिए शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) / डाक सेवक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited