India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं व 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, तुरंत करें अप्लाई, जानें डिटेल्स
India Post Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: भारतीय डाक ने पोस्टल असिस्टेंट सहित 1899 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी भारतीय डाक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
India Post Recruitment 2023
India Post Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट के 598 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 143 पद, पोस्टमैन के 585 पद, मेल गार्ड के 3 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 570 सहित कुल 1899 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
India Post Bharti 2023: कितना मिलेगा वेतन
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, एमटीएस पदों पर 18,000 रुपए से 56,900 रुपए और अन्य पदों पर 21,700 रुपए से 69,100 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
India Post Jobs 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं व 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो एमटीएस पदों के लिए आयु 18 से 25 साल और अन्य पदों के लिए 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
India Post Sarkari Naukri 2023: कितना देना होगा शुल्क
भारतीय डाक में नौकरी के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर 9 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited