Agniveer Bharti Rally 2024: इंडियन आर्मी में अग्रिवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से, शेड्यूल जारी, जानें कहां होंगी रैलियां

Indian Army Agniveer Bharti Rally 2024: राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 1 जुलाई से होगा। ये रैलियां 10 जुलाई तक चलेंगी। राजस्थान के कई जिलों के लिए Agniveer Rally Schedule 2024 जारी किया गया है। अग्निवीर भर्ती जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उदयपुर में होने वाली रैली में कई जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे।

Agniveer Bharti Rally

अग्निवीर भर्ती रैली 2024

Indian Army Agniveer Bharti Rally 2024: अग्निपथ योजना के लॉन्च होने के बाद भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही हैं। राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन होने वाला है। भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह भर्ती रैली का आयोजन 1 जुलाई से होगा। राजस्थान के कई जिलों के लिए Agniveer Rally Schedule 2024 जारी किया गया है।

राजस्थान क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैलियां कोटा की सेना भर्ती रैली के साथ शुरू होगी। जारी शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में रैली का आयोजन होने वाला है। उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में कौन-कौन से जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे यहां देख लें।

Agniveer Rally: राजस्थान के इन जिलों में होगी रैलियां

अग्निवीर भर्ती जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उदयपुर में होने वाली रैली में कई जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। इनमें अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, उदयपुर, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, गंगानगर सिटी, करौली, टोंक, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, बांसवाड़ा, पाली, बारां, प्रतापगढ़, कोटा, चितौड़गढ़ और बुंदी के युवा शामिल हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें: UP BEd JEE का रिजल्ट यहां करें चेक

Agniveer Rally 2024 में किसे मौका?

अग्निवीर रैली के लिए दी गई डिटेल्स के अनुसार, सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल 8000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीक टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेंड्समैन जैसे पदों पर भर्तियां होगी। इसके लिए 8वीं पास और 10वीं पास श्रेणियों के लिए बुलाया गया है।

यूपी में अग्निवीर रैली

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अग्निवीर रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली सोमवार से शुरू हो गई है। भर्ती को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सेना के ग्राउंड को भर्ती के लिए सज्जित किया गया है। भर्ती रैली 24 जून से दो जुलाई तक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited