Indian Navy Recruitment 2024: नेवी यांत्रिक और नाविक के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई

Indian Navy Yantrik Navik Recruitment 2024: भारतीय नौसेना के कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के पद पर अब तक जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें। इसमें 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा।

Indian Coast Guard Job

Indian Coast Guar में बंपर वैकेंसी

Indian Navy Yantrik Navik Recruitment 2024: भारतीय नौसेना के कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। भारतीय कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 320 खाली पदों पर भर्तियां होनी है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

भारतीय नौसेना के कोस्ट गार्ड में यांत्रिक के पद पर आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2024 से जारी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अब 10 जुलाई 2024 तक का समय मिला है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Navy Yantrik Recruitment ऐसे करें अप्लाई

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही पहले Latest Updates पर जाएं।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Indian Navy Navik Application Fees: कितनी है फीस?

भारतीय नौसेना के कोस्ट गार्ड में यांत्रिक के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन फीस नहीं रखी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 320 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें नाविक जनरल ड्यूटी के लिए 260 पद निर्धारित हैं। वहीं, यांत्रिक के 60 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 22 साल से कम होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited