ISRO HSFC Recruitment 2024: इसरो में सरकारी नौकरी करने का मौका, जानें कौन कब तक कर सकता है अप्लाई

ISRO HSFC Recruitment Notification: इसरो में सरकारी वैकेंसी निकली है। अगर आप भी इसरो में नौकरी की तलाश में है, तो बता दें 103 पदों को भरने के लिए ISRO HSFC Recruitment Notification जारी किया गया है, जानें कौन व कब तक कर सकता है अप्लाई

ISRO HSFC Recruitment 2024

इसरो एचएसएफसी भर्ती 2024

ISRO HSFC Recruitment 2024 Apply Online: भारत में बहुत से युवा इसरो में नौकरी की चाह रखते हैं, इसरो भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण, अनुसंधान और विकास का कार्य करती है। अगर आप भी इस संस्था से जुड़कर करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ISRO HSFC Recruitment Notification के बारे में पता होना चाहिए। जारी विज्ञप्ति के तहत कुल 103 पदों को भरा जाएगा। जानें इसरो में किन पदों पर निकली है नौकरी, और व कब तक कर सकता है आवेदन

किस पद पर होगी भर्ती, ISRO HSFC Recruitment 2024

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसबीसी) ने सहायक और तकनीशियनों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों में तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन आदि शामिल हैं।

ISRO HSFC Recruitment 2024 Date

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।

ISRO HSFC Recruitment 2024 Website

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ISRO HSFC Recruitment 2024 Apply Online Link ! ISRO HSFC Recruitment Notification Link

ISRO HSFC Vacancies in Hindi - इसरो एचएसएफसी रिक्तियां

विभिन्न पदों की भर्ती के लिए कुल 103 रिक्तियों की घोषणा की गई थी:-

पद का नामकुल पद
मेडिकल ऑफिसर एसडी (एविएशन मेडिसिन / स्पोर्ट्स मेडिसिन)2
मेडिकल ऑफिसर एससी1
वैज्ञानिक / इंजीनियर एससी10
तकनीकी सहायक28
वैज्ञानिक सहायक1
तकनीशियन बी43
ड्राफ्ट्समैन - बी13
सहायक (राजभाषा)5
ISRO HSFC Recruitment 2024 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है, आप हर पद की पात्रता के लिए नोटिफिकेशन देखें।

बता दें, इन पदों में कई ऐसे हैं, जिनमें संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10वीं परीक्षा पास मांगा गया है, जबकि कई में डिप्लोमा, तो किसी में ग्रेजुएशन, किसी में एमई एमटेक तो किसी में एमबीबीएस भी मांगा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited