ISRO Recruitment 2024: इसरो में साइंटिस्ट सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च तक करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

ISRO Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डीटेल्स जरूर चेक कर लें।

ISRO Recruitment 2024

ISRO Recruitment 2024

ISRO Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर 1 मार्च 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।

ISRO Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इसरो में 224 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, साइंटिस्ट/ इंजीनियर के 5 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 55 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के 6 पद, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद, टेक्नीशियन बी के 142 पद, फायरमैन ए के 3 पद, कुक के 4 पद, लाइट व्हीकल ड्राइवर के 6 पद और हेवी व्हीकल ड्राइवर के 2 पद शामिल हैं।

How to apply for ISRO Recruitment 2024

  • इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे करियर टैब पर क्लिक करें।
  • फिर Advt.No.URSC:ISTRAC:01:2024 - Recruitment to the posts of Scientist / Engineer - ‘SC’ , Technical Assistant , Scientific Assistant ,Library Assistant ,Technician - ‘B’ , Draughtsman - ‘B’ , Cook , Fireman - ‘A’, Heavy Vehicle Driver - ’A’ and Light Vehicle Driver - ’A’” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें।
ISRO Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क

इसरो में टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, साइंटिस्ट और इंजीनियर-एससी पदों पर भर्ती के लिए 250 रुपये जमा कराना होगा। हालांकि, सभी अभ्यर्थियों को 750 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं, टेक्नीशियन बी, ड्राफ्ट्समैन बी, कुक, फायरमैन ए, व्हीकल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और प्रोसेसिंग शुल्क 500 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited