ITBP Constable Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में आई नौकरी, 7वें सीपीसी के अनुसार मिलेगा वेतन

ITBP Constable Recruitment 2024 Notification: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में नौकरी आई है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ये शानदार मौका है। इन भर्ती के माध्यम से चुने गए लोगों को 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

ITBP Constable Recruitment 2024 (image - meta ai)

ITBP Constable Recruitment 2024 Notification Pdf Download: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में सरकारी नौकरी करने का मौका आया है। हालांकि इसके लिए कोई विज्ञप्ति नहीं जारी की गई है, रोजगार समाचार अगस्त (21-27) 2024 में इस सरकारी वैकेंसी के बारे में जानकारी आई है। जानें किन पदों पर होगी भर्ती, क्या मांगी गई है शैक्षणिक योग्यता व कितना मिलेगा पैसा

ITBP Constable Recruitment 2024 in Hindi

जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजेटेड (गैर-मंत्रालयी पद) के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों को भरा जाएगा।

ITBP Constable Recruitment 2024: कितने पद भरे जाएंगे

ITBP Constable Recruitment 2024 के तहत 545 पदों को भरा जाएगा।

End Of Feed