Excise Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

JSSC Excise Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आबकारी कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Jssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है।

JSSC Excise Constable Recruitment 2023

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: आबकारी कांस्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, करें अप्लाई

JSSC Excise Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: 10वीं पास कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आबकारी कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती (Excise Constable Bharti 2023) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस विभाग में आबकारी कांस्टेबल की रिक्तियों पर भर्ती (JSSC Excise Constable Recruitment) की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो झारखंड सरकार में पुलिस की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Jssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2023 है।

आईबीपीएस ने क्लर्क के 6030 पदों पर निकाली भर्ती, यहां तुरंत करें अप्लाई | शिक्षक के 1 लाख 70 हजार पदों पर डायरेक्ट भर्ती

Excise Constable Recruitment 2023: कैटेगिरी वाइज पदों का विभाजनझारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड आबकारी कांस्टेबल के कुल 538 पदों पर वैकेंसी निकाली है। हालांकि यहां कैटेगिरी वाइज पदों विभाजन किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 237 पद, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 59 पद, अनुसूचित जाति के लिए 57, अनुसूचित जनजाति के लिए 148, बीसी 1 के लिए 50 और बीसी 2 के लिए कुल 32 पद शामिल हैं।

Jharkhand Excise Constable Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यताआबकारी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त होर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी यहां अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश सरकार अपने राज्य के युवाओं को ज्यादा वरीयता देगी।

बिना परीक्षा के शिक्षक के पदों पर सीधी भर्ती

JSSC Jharkhand Excise Constable Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ01/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02/07/2023
फोटो/ सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि 04/07/2023
फॉर्म करेक्शन06 - 08 जुलाई 2023
Excise Constable Recruitment 2023: आयु सीमायहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर युवाओं को यहां छूट दी जाएगी।

JSSC Jharkhand Excise Constable Vacancy 2023: कैसे करें आवेदन
  • JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर JSSC Jharkhand Excise Constable Recruitme लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

Excise Constable Recruitment 2023: आवेदन शुल्कझारखंड आबकारी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (UR), ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 50 रुपये शुल्क है। यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए अपना शुल्क जमा करवा सकते हैं।

Excise Constable Bharti 2023: चयन प्रक्रियाइन पदों पर चयन प्रक्रिया तीन तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। यहां क्वालीफाई उम्मीदवारों का मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद अभ्यर्थी कांस्टेबल के लिए पात्र होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited